झोझूकलां (हरियाणा): शुद्ध व श्रेष्ठ संकल्प के साथ रक्त का दान महादान कहलाता है रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता इसका केवल दान किया जा सकता है वास्तव में रक्तदान महादान है यह उद्गार मैहड़ा गांव के शिव मंदिर में वंचित जन जागृति ट्रस्ट व संस्कार नंदू स्टोन क्रेशर के संयुक्त तत्वाधान में वीर बालक बलिदान दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया तथा रक्तदाताओं को बैज लगा व स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अनजान को नया जीवन दान देने का कार्य किया। शिविर संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता एवं योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य व जगदीश ठेकेदार ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। आयोजकों द्वारा ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर शिक्षाविद हजारीलाल, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, विजय सांगवान पंच, ब्रह्माकुमार सुनील भाई, कुलदीप फौजी, सहित सैकड़ो युवा और प्रबुद्ध नागरिकगण थे।