बिलासपुर: ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी बी.एन.आई. गिवर्स गेन अवार्ड से सम्मानित

0
245

ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी बी.एन.आई. गिवर्स गेन अवार्ड से सम्मानित

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) । बिलासपुर शहर में करीब 22 वर्षों से हर वर्ष राष्ट्रीय व्यापार उद्योग मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बी.एन.आई.(BNI) व्यापार उद्योग मेले का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष के अनुसार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा राजयोग भवन के द्वारा “मेरा बिलासपुर – व्यसन मुक्ति बिलासपुर एवं मेरा बिलासपुर – दुर्घटना रहित बिलासपुर” चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में आने वाले युवक एवं नागरिकों ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

बी.एन.आई. व्यापार के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय भ्राता अरुण साहू जी के द्वारा ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी की विशिष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए बी.एन.आई. गिवर्स गेन अवार्ड( BNA GIVERS GAIN) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भ्राता सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, किरण पाल सिंह चावला, चेयरमैन बी.एन.आई., गणेश अग्रवाल, मेला संयोजक आदि उपस्थित थे।  

महर्षि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर डॉ. डी.पी.एस. कांदरा जी, डी.आई.जी.- आर.पी.एफ. (DIG, RPF) भवानी शंकर सिंह जी आदि ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा स्टाल की अत्यंत सराहना की। सुप्रसिद्ध महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल ने मेले का अवलोकन किया तथा सभी से व्यसन न करने एवं निश्चित गति में वाहन चलाने का आह्वान किया। कठपुतलियों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें