मुंबई-विले पार्ले, महाराष्ट्र। दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के साहस, जज्बे और अदम्य इच्छाशक्ति को सलाम करते हुए पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप फॅार द ब्लाइंड में अपराजेय प्रदर्शन कर खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम को मुंबई में ब्रह्माकुमारीज ने सम्मानित किया।
विले पार्ले सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बी के अमृता तथा बी के डॅाक्टर दीपक हरके टीम की कॅप्टन दीपिका टी सी तथा सभी खिलाडीयो को संस्था की गतीविधीयोंसे अवगत कराते हुए सभी खिलाडीयो को स्टेप्स टू सक्सेस किताब, परमात्मा का वरदान कार्ड तथा ईश्वरीय प्रसाद दिया। राजयोगा मेडिटेशन की जानकारी देकर परमपिता परमात्मा की फ्रेम कॅप्टन दीपिका टी सी को भेट किया।









