स्लम एरिया के गरीब बच्चों के एवं उनके परिवार के लिए स्वेटर कंबल वितरण का कार्यक्रम

0
287

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला रीवा के द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के विशेष सहयोग के द्वारा दिव्य नगरी निराला नगर के स्लम एरिया के गरीब बच्चों के एवं उनके परिवार के लिए स्वेटर कंबल वितरण का कार्यक्रम सरदार पटेल संस्थान निराला नगर में किया गया। इस कार्यक्रम में  दिव्य नगरी निराला नगर वार्ड नंबर 09 के गरीब बच्चों को कंबल, स्वेटर और अन्य सामग्री वितरित की गई।इस कार्यक्रम में समाज सेवा से जुड़े एवं बुद्धिजीवी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर के अपना सहयोग प्रदान किया जिसमें प्रमुख रुप से हाजीएके खान जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं वाइस चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी रीवा तथा माउंट आबू राजस्थान से पधारे ब्रह्माकुमारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी बीके कोमल जी,श्री शिव प्रसाद प्रधान जी डायरेक्टर गीतांजलि पब्लिक स्कूल रीवा ,श्री डॉ मुजीब खान जी सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेश पार्टी, बहन  ममता सिंह जी अध्यक्ष जिला कांग्रेसी रीवा।,प्रोफेसर आईबीपी पटेल जी, शिक्षाविद साहिद परवेज़ जी ,मैनेजर आरबी पटेल जी , बहन भावना गुप्ताजी विशिष्ट समाज सेविका रीवा ,बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष बहन श्लेषआ शुक्लाजी एवं उनकी पूरी टीम, युवा समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव जी,सुदिसा फाउंडेशन के अध्यक्षCA श्री सुधाकर जायसवाल जी एवं उनकी पूरी टीम ,प्रमोद पांडे थानेदार ,डीएसपी के एस द्विवेदी, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय थाना श्री जयप्रकाश पटेल जी, एस आई  गौरव नामदेवजी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।विशेष सहयोगश्री पुष्पेंद्र सिंह जी  सरदार संस्थान के अध्यक्ष का इस कार्यक्रम के प्रति रहा। दिव्यनगरी के बच्चों को ,उनके माता-पिता को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा भी कराई गईऔर नशा से होने वाले नुकसान  के प्रति भी अवगत कराया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें