प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा में नववर्ष स्नेह मिलन

0
257


 नशा मुक्ति और स्वच्छता को समर्पित रहा नववर्ष स्नेह मिलन एवं कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता के प्रति समर्पित रहा नववर्ष स्नेह मिलन का कार्यक्रम
रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांतिधाम  झिरिया रीवा में युवा समाजसेवी अविराज, एवम टीम अविराज एवं उनके सहयोगियों के द्वारा ब्रह्मा कुमारीज केंद्र में नववर्ष स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा जिले के एडिशनल एसपी श्री शिव कुमार वर्मा जी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अविराज चौथवानी ,हाजी एके खान ,इंजीनियर आरके  सिंह ,गुरु प्रसन्न सिंह बघेल,अभय सिंह, राजकुमार टीलवानी, अनुराधा श्रीवास्तव रहे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नशा मुक्ति को वा स्वच्छता को लेकर की वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। एडिशनल एसपी रीवा ने कहा कि नशा का बहुत तेजी से जो ग्राफ बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए समाजसेवियों को एकजुट होना पड़ेगा और सभी के सहयोग से क्षेत्र को नशा मुक्त किया जा सकता है  ,ऐसा मेरा मानना है और ब्रह्मा कुमारीज केंद्र नशा मुक्ति के लिए एक आशा की किरण है  विंध्य क्षेत्रके लोगों के लोगों के लिए यह केन्द्र वरदान है ।इसलिए यहां आकर के सभी राज्योग सीखे और नशा मुक्त बने और दूसरों को भी निशुल्क रूप से यहां करके नशा मुक्त बनने की प्रेरणा ग्रहण करें ।आपने कहा कि नशा मुक्ति के लिए जन जन का सहयोग और जागरूकता होना ,जनता की सहभागिता का बहुत सहयोग बहुत जरूरी है, ।इसमें पुलिस विभाग हमेशा हर व्यक्ति के साथ ,हर नागरिक के साथ तत्परता से खड़ी है और पूरा सहयोग दे रही है और आगे भी देती रहेगी। जहां भी पुलिस की आवश्यकता होगी, हर नागरिक पुलिस प्रशासन से पूरा पूरा सहयोग प्राप्त करने हेतु अपना अधिकार रखता है। हम रीवा को स्वच्छ, नशा मुक्त और संस्कारों वाला रीवा बनाने हेतु सबको सहायता व सहयोग देने हेतु सदा तत्पर हैं। क्योंकि हमारा नारा है देशभक्ति जनसेवा ,इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति समाजसेवी अविराज ने नशा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ बनाने के लिए संकल्पित युवाओं को अपनी ओर से विशेष प्रेरणा और संकल्प कराया। और कहा कि सभी मिलकर के रीवा को  और स्वच्छता केऊंचे पायदान पर पहुंचाएंगे और एसके चतुर्वेदी ने कहा कि स्वच्छता हेतु सभी एकजुट होकर के रीवा को स्वच्छ सुंदर  बनाएंगे ।अपने विचार व्यक्त करते हुए हाजी के खान ,इंजीनियरआरके सिंह  , अनुराधा श्रीवास्तव ,प्रदीप गौतम सुमन ,डॉ दिनेश तिवारी, डॉ विकास श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर के सहयोगी बनना पड़ेगा। तभी रीवा जल्दी नशा मुक्त होगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वच्छ भारत बनाने हेतु पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु स्वच्छ वातावरण ,स्वच्छ पर्यावरण को समर्पित बहुत सुंदर गीतों की प्रस्तुति गीतकार  नीलेश श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया ।उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए और पर्यावरण के प्रति सभी नागरिकों की जवाबदेही तय करने हेतु बड़े ही अच्छे अच्छे गीतों की प्रस्तुति की और लोगों को स्वच्छता पर्यावरण के प्रति जागरूक किया ।इसके साथ ही इस कार्यक्रम में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री स्वच्छ भारत मिशन के नगर निगम रीवा के नोडल अधिकारी श्री सुबोध कुमार चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त किए ।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गोवर्धन फाउंडेशन का और उसके पदाधिकारियों की विशेष सहयोग रहा  और उनके पूरे पदाधिकारी पूरे जिले से आकर के इस कार्यक्रम में सहभागी रहे।इसके साथ साथ ही  इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने नव वर्ष के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ,जिसमें प्रमुख रूप से  डॉक्टर विकास श्रीवास्तव, जय सिंह राठौर, विवेक चमकेल, मिथिलेश सिंह, अवनी सिंह , डॉक्टर दिनेश तिवारी ,सुभाष गुप्ता ,उत्तम अग्रवाल ,शिव शंकर सिंह ,अखिलेश प्रताप सिंह, अशोक कुमार विश्वकर्मा, शिवम सिंह पटेल ,प्रदीप गौतम सुमन  के द्वारा संबोधित किया गया। इसके साथ ही विशेष रूप से माखन यादव ,अखिलेंद्र प्रताप सिंह ,गया प्रसाद मिश्र ,सत्येंद्र तिवारी ,अविनाश साहू ,विनोद विश्वकर्मा ,रामचरित विश्वकर्मा ,शुभम पांडे ,अतुल पांडे उपस्थित रहे ,इसके साथ ही रीवा जिले की दूर-दूर तहसीलों से आए हुए गोवर्धन फाउंडेशन के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों के लिए और विंध्य क्षेत्र रीवा के समस्त गणमान्य नागरिकों हेतु नव वर्ष की शुभकामनाएं रीवा को स्वच्छ सुंदर स्वर्णिम बनाने की अपनी शुभकामनाएं आशीर्वाद के रूप में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी ने दिया ।साथ ही राजयोग मेडिटेशन डॉ बीके अर्चना बहन ने कराया तथा आभार प्रदर्शन पत्रकार प्रदीप गौतम सुमन एवं डॉ दिनेश तिवारी ने किया ।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नशा मुक्त रीवा बनाने की प्रेरणा ब्रांड एंबेसडर प्राचार्य बीके दीपक तिवारी और रोहित बाल्मीकि ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी अविराज चौथवानी ने आगे कहा किस प्रकार के नशा मुक्ति और स्वच्छता कार्यक्रम पूरे रीवा में किए जाएंगे। रीवा के हर एक युवा एक साथ मिलकर के युवा को स्वच्छता और नशा मुक्ति में आगे ले जाएंगे रीवा को संपूर्ण नशा मुक्त बनाएंगे। इसके बाद रीवा को नशा मुक्त और स्वच्छ बनाने हेतु सभी ने सामूहिक रुप से दृढ़ प्रतिज्ञा एवं संकल्प किया। इसके बाद परमात्मा की याद और राजयोग मेडिटेशन , प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें