बिलासपुर,छत्तीसगढ़: मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर रघु विहार, बिलासपुर छत्तीसगढ़मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर रघुविहार के तत्वाधान में सेना दिवस के पावन अवसर पर देश के जवानों का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सीआईएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल )के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सर सब इंस्पेक्टर पी शोर्नी सर सहित 50 जवानों का आगमन आज मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर में हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत परमात्म स्मृति के साथ देश के शहीद जवानों की याद में दीप प्रज्वलन कर के हुई । कार्यक्रम में बीके प्रगति बहन ने संस्था का परिचय दिया। नन्हे नन्हे कमांडोज के द्वारा जवानों का स्वागत किया गया।बीके अनुराधा बहन द्वारा बहुत सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर इंचार्ज बीके शारदा दीदी जी द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान व परमात्मा संदेश दिया गया तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता,शिवछाया सेवा संस्थान के चेयरमैन मेडिटेशन मेमोरी ट्रेनर बीके विकास भाई जी के द्वारा सेलिब्रेट योर लाइफ विषय पर वर्कशॉप कराया गया जिसमे उन्होंने कई एक्टिविटीज के माध्यम से जीवन को खुशनुमा बनाने के टिप्स दिए। बीके सुभाष भाई जी द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मंचसंचालन बीके ज्योति बहन के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात सभी जवानों का ब्रह्माकुमारीज परिवार की ओर से शॉल एवम श्रीफल के द्वारा सम्मान कियाl कार्यक्रम में पधारे CISF के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सर ने ब्रह्माकुमारीज के कार्यों की काफी सराहना की । अंत में सभी जवानों को ब्रह्मा भोजन कराया गया।