रीवा: योग एवं ध्यान से सभी बीमारियां व व्यसन दूर हो जाते हैं- भ्राता राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन

0
137

नशा मुक्त जीवन के लिए दृढ़ संकल्प करें तो सभी व्यसन दूर हो जाएंगे – बीके प्रकाश ब्रह्माकुमारी रीवा

रीवा,मध्य प्रदेश: योग आसन ऐसी कारगर भी दिए जिससे मनुष्य सदा के लिए सभी बीमारियों व व्यसनों से मुक्त हो सकता है। उक्त उदगार मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भ्राता राजेंद्र शुक्ल ने एक योग ध्यान सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में व्यक्त किया। आपने आगे कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों में कुछ विसंगतियां है, लेकिन योग प्राचीन भारत की श्रेष्ठ धरोहर हमें महान निरोगी नशा मुक्त भारत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और हम सभी को योग को जीवन में अपना कर आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर पर अपने विशेष संबोधन में ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश ने कहा कि राजयोग ईश्वर प्रदत्त योग है। यह योग कोई जाति वर्ग व आयु का व्यक्ति सीख सकता है। इस योग में सारे योग समाहित हो जाते हैं। इस अवसर पर बीके प्रकाश ने संपूर्ण रीवा जिले के कई शासकीय अधिकारियों, हजारों स्कूली बच्चों को एक साथ नशा मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिला पंचायत रीवा की अध्यक्ष श्रीमती गीता कोल, मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय, एसडीएम वैशाली जैन, जिला जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसन्न शुक्ला, जिला क्रीड़ा अधिकारी एमके धौलपुरे तथा बड़ी संख्या में विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें