वड़ोदरा: अटलादरा ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर भी श्री राम सीता की भव्य मनोहर झांकी सजाई गई

0
495

वड़ोदरा,गुजरात।22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां  सारे देश में उमंग उल्लास का वातावरण रहा तो इस अवसर पर अटलादरा ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर भी श्री राम सीता की भव्य मनोहर झांकी सजाई गई साथ में बाल कलाकारों द्वारा राम गीत पर भावपूर्ण मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। 

सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी डॉ अरुणा दीदी ने इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र की महानता की तरफ सबका ध्यान खिंचाया कि कैसे श्री राम के जीवन के आदर्श युगों से सारे मानव समाज को जीवन मूल्यों का दर्शन कराते आए हैं हमारी भारतीय संस्कृति में पारिवारिक संबंधों में प्रेम त्याग सेवा और समर्पण की पराकाष्ठा के सर्वोच्च उदाहरण रामायण के चरित्रों से प्रगट होते हैं संबंधों के उच्चतम आदर्श रामायण से सीखने को मिलते हैं। तो ऐसे प्रेम और मर्यादाओं के आदर्श जीवन में धारण करना ही श्री राम के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा और आस्था है जिसे हमें जीवन में निभा कर दिखाना है। इसके लिए जैसे हम श्री राम के आगमन पर दीप जलाकर उत्सव मनाते हैं तो अब हमें अपनी अंतरात्मा में ज्ञान का दीप जगाना है जब आत्मा की ज्योत जग जाएगी तो हमारे अंदर का राम भी प्रगट हो जाएगा और जब दीप से दीप जागते जाएंगे सब की आत्मा की ज्योत जाग जाएगी तो फिर सारे देश में तो क्या सारे विश्व में दीवाली हो जाएगी और आध्यात्मिकता की इसी शक्ति से भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। तब जैसा सपना हमारे प्रधानमंत्री जी और पूरे देश का है कि फिर से राम राज्य आए तो फिर सारा भारत ही नहीं सारा विश्व अयोध्या बन जाएगा जहां कोई युद्ध नहीं होगा। उसी भारत को हम स्वर्णिम भारत का देवयुग और सतयुग कहते हैं। फिर मंदिर के इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सभी को कोटि-कोटि शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें