कादमा: श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री राम लक्ष्मण सीता की चैतन्य झांकी सजाई गई

0
306

कादमा(हरियाणा): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री राम लक्ष्मण सीता की चैतन्य झांकी सजाई गई। झांकी में ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक जालौर, सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, सतबीर शर्मा श्री राधा कृष्ण गौशाला प्रधान हनुमान शर्मा, हरिकिशन राणा प्राचार्य,सुबे स्वामी पंच आदि ने दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आचरणों को जीवन में धारण कर समाज को आध्यात्मिक नैतिक और मानवीय मूल्यों में बांध भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री राम में धैर्यशाली, भ्रातृत्व की भावना कूट-कूट कर भरी थी।  बड़ों का सम्मान व छोटों से स्नेह उनके व्यक्तित्व में समाया हुआ था। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि हम सभी अगर समाज को दिव्य श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं तो श्री राम की तरह से मर्यादा में रहकर हर कर्म करें तभी संभव है। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक थालौर, सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी ने कहा कि हम सभी के लिए आज श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह गौरव का विषय है। श्री राधा कृष्ण गौशाला प्रधान सतबीर शर्मा ने कहा कि श्री राम की शिक्षाओं के बल पर ही समाज उन्नति की ओर बढ़ सकता है। प्राचार्य हरिकिशन राणा ने श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही श्री राम की जीवनी और उनकी मर्यादित जीवन के बारे में बताना चाहिए। हनुमान शर्मा ने भी श्री राम की महिमा का गुणगान किया। श्री राम श्री सीता श्री लक्ष्मण की चैतन्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही सैकड़ो लोगों ने अवलोकन किया। कादमा में आयोजित विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रमों में ब्रह्माकुमारी बहनों को विशेष आमंत्रित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें