पुणे-रविवार पेठ,महाराष्ट्र: आजादी के अमृतमहोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी रविवार पेठ, पुणे शाखा के रजत महोत्सावी वर्ष के निमित्त 21 जून जागतिक योग दिन का कार्यक्रम आयोजित किया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और ICICI Academy for inclusive Growth & Skills के माध्यम द्वारा 21 जून जागतिक योग दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रोहिणी दिदीने जीवन में राजयोग का महत्त्व स्पष्ट कराया. राजयोग मेडिटेशन का अनुभव भी कराया. सभी विद्यार्थी और कर्मचारीओ ने राजयोग का प्राप्त अनुभव साझा किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी माननीय गुरूप्रित मॅडम (संचालिका ICICI Academy ) और सभी विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित थे. सभी को ईश्वरीय सौगात और ज्ञानामृत पुस्तिका भेंट दी.
जागतिक योग दिन का कार्यक्रम आयोजित किया
RELATED ARTICLES






