मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरराजनांदगांव: ब्रह्माकुमारीज एवं जेएसएस के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस का...

राजनांदगांव: ब्रह्माकुमारीज एवं जेएसएस के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

राजनांदगांव,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजनांदगांव एवं जन शिक्षण संस्थान राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 जनवरी बुधवार को शासकीय विद्यालय डेटेसरा में छात्राओं के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम राजनंदगांव से मुख्य वक्ता के रूप में पधारे बी के प्रभा बहन जी ने कहा कि हमारे देश को माता कहा जाता क्योंकि इस देश की नारी महान है । भारत की माताओं ने बाल्यावस्था में जो संस्कार प्राप्त किया जो त्याग तपस्या किया जिसके फलस्वरूप माता सीता देवी अनुसुइया रानी लक्ष्मीबाई रानी दुर्गावती दादी प्रकाशमणि जैसे विदुषी नारी तैयार हुई जिसके फलस्वरूप आज भारत वंदनीय और पूज्यनीय बनी । आज के बालिकाओं को भी अपने जीवन सत्यता , प्रेम , सहनशीलता , धैर्य , सहयोग , जैसे दिव्य गुणों को आत्मसात करके भारत को आध्यात्मिक गुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है । इसी तारतम्य में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री झालम सिंह ने बालिका दिवस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि 24 जनवरी 1966 को हमारे देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी इसलिए 24 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में सन 2008 ने मनाया जा रहा है । बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकार , इनकी शक्तियों तथा समानता के प्रति जागरूक करना है । विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान दीपक ठाकुर जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बेटियों के जीवन में एक नई जागरूकता आएगी वे अपने अधिकारों के साथ साथ अपने अंदर निहित शक्तियों को जानेंगे जिससे उन्हें आगे जीवन में सफलता मिलेगी । प्राचार्य महोदय ने उनके विद्यालय में ब्रह्मकुमारीज एवं जेएसएस के द्वारा इस आयोजन के लिए आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के अंत में बी के पूजा बहन जी ने सभी बालिकाओं को संकल्प कराया कि हम देश के प्रति वफादार रहकर देश की सेवा करेंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के शकुन दीदी जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री असरफ खान ओंकार प्रसाद एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments