मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआगरा: शहीद प्रमोद सिंह भाई की याद में, उनके स्मृति स्थल पर...

आगरा: शहीद प्रमोद सिंह भाई की याद में, उनके स्मृति स्थल पर भाई बहनों ने मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया

आगरा,उत्तर प्रदेश: 26 जनवरी, ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूजियम सेवा केंद्र पर, विमल पार्क तथा, शहीद प्रमोद सिंह भाई के  स्मारक पर 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें बी.के. मधु बहन, माला बहन, संगीता बहन, सावित्री बहन ने कहा कि हमें परमात्मा हमें वर्ल्ड की हिस्ट्री जियोग्राफी सुनाकर हमारा इतिहास बताकर हमारे लिए स्वर्णिम युग रच रहे है। हमारा कीतव्य है की हम अपने पुराने विचारों, बुराइयों से दूर रह  दृढ़ संकल्प करें तभी सर्व के सहयोग से सुख में संसार बनेगा, तभी यह भारत जल्द ही विश्व गुरु कहलायेगा। 

बी.के सावित्री बहन ने बताया कि देश के जवान शहीद होते हैं हमारे सुरक्षा के लिए आज इन्हो की वजह से हम भारतवासी, हर एक बच्चा-बच्चा आजादी की सांस लेता है। इनकी त्याग और तपस्या के कारण हम सब अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। शहीद प्रमोद सिंह भाई की याद में, उनके स्मृति स्थल पर  भाई बहनों ने मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments