रीवा: एक शाम देश के नाम देशभक्ति का विशिष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्थान झिरिया में संपन्न हुआ

0
135

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति धाम झिरिया रीवा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम देशभक्ति एवं राम राज्य लाने की परिकल्पना को लेकर कलाकार ग्रुपों के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में रीवा संभाग स्थित विशिष्ट कलाकारों ने अपनी सहभागिता की ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ संयोजक सरदार गुरमीत सिंह मंगू उपस्थित रहे , जबकि विशिष्ट स्थिति के रूप में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष सरदार प्रहलाद सिंह, प्राध्यापक कला संकाय डॉ प्रवीर दुबे ,समाजसेवी अविराज  चौथवानी तथा स्ट्रीट फाइटर डांस ग्रुप के डायरेक्टर स्पर्श दुबे, डीसेंट डांस ग्रुप के संयोजक  राजीव वर्मा,   हिमालय डांस ग्रुप के संयोजक जावेद खान तथा मगुरहाई स्कूल के संचालक उमेश कुमार सेन,   पप्पू कनौजिया ओबीसी के संभागीय अध्यक्ष ,वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश तोमर  सहित विशिष्ट नागरिकों ने अपनी सहभागिता की ।इस विशिष्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता राज योगिनी बी के निर्मला दीदी जोनल कोऑर्डिनेटर आर्ट एंड कल्चर विंग कला एवं संस्कृति विभाग भोपाल जोन ने की और सभी कलाकारों को नवयुग सतयुग रामराज लाने का आशीर्वचन देते हुए आह्वान किया तथा कहा कि यह कलाकार अपनी कला के द्वारा नूतन दैवी संस्कृति लाने में बहुत ही प्रभावशाली होंगे।कार्यक्रम में कलाकार बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति वा रामराज लाने की गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से फरवरी में आयोजित *डांस के सितारे* कार्यक्रम के पोस्टर  लॉन्चिंग भी माननीय  सभी अतिथियों के द्वारा किया गया।  सभी कलाकारों को आदरणीय बी की निर्मला दीदी के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति प्रभाग के सदस्य बी के प्रकाश द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर सैकड़ो कलाकार और विशिष्ट नागरिकों की उपस्थिति विशेष रूप से रही ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें