मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआगरा: ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, - RCM group द्वारा बहनों को निमंत्रण

आगरा: ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, – RCM group द्वारा बहनों को निमंत्रण

डॉक्टर बी. के. रमेश तेवानी भाई जी ने बताया आज दैनिक जीवन में ज्यादातर लोगों की मुख्य एक समस्या है- कब्ज़

आगरा,उत्तर प्रदेश: RCM कंपनी महिलाएं सशक्तिकरण पर जोर देती है, महिलाएं को आत्मा निर्भर बनाती है।  बिग ड्रीम हॉल में आयोजित हुए RCM group को संबोधित करने के लिए भोपाल से आए डॉक्टर बी. के. रमेश तेवानी भाई जी ने बताया आज दैनिक जीवन में ज्यादातर लोगों की मुख्य एक समस्या है- कब्ज़, जिसका निवारण दवाई नही, हमारी दिनचर्या और खानापीना है। Constipation का कारण है जंक फ़ूड, नींद की कमी, और गलत तरीके से सोना। इसके निवारण के लिए भाई जी ने महत्पूर्ण टिप्स बताए।

आदरणीय बी.के मधु बहन, माला बहन ने बताया राजयोग मेडिटेशन अभ्यास से हमारा मन एकाग्र होता है और साथ- साथ हमारे विचारों को भी शुद्ध करता है। “पहला सुख है निरोगी काया” जैसा अन्न वैसा मन। आरसीएम संचालकों ने राजयोग मेडिटेशन सीखने की हार्दिक इच्छा बताई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments