ग्वालियर: “जीवन में सकारात्मक परिवर्तन कैसे लाएं – उषा दीदी जी

0
163

ग्वालियर,मध्य प्रदेश। जीवन में सकारात्मक परिवर्तन कैसे लाएं  विषय पर महाराजपुर सेवा केंद्र पर कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता  राजयोगिनी उषा दीदी जी ने श्री राम जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बहुत सुंदर व्याख्यान दिए और सकारात्मक जीवन बनाने पर जोर दिया और कहा जिस प्रकार श्री राम जी ने रावण पर विजय प्राप्त की इसी प्रकार हमें अपनी विशेषताओं को याद रखकर अपने अंदर के विकारों पर विजय प्राप्त करना है l उनसे हार  नहीं खाना है और जीवन में जो भी परिस्थितियों आए उनमें कुछ सकारात्मक भाव देखते हुए आगे बढ़ते जाना है l 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूर्या कंपनी के डायरेक्टर आदरणीय तपन जी ने अपने अनुभव साझा किया ब्रह्माकुमारी संस्थान हम सभी को बहुत अच्छा मार्ग दिखाती है हम उसे पर चले ना चले वह हमारी जीवन की हमारे मन की इच्छाएं हैं लेकिन यदि हम ब्रह्माकुमारी संस्थान की बताई हुई शिक्षाओं को मानकर अपने जीवन मन में अमल करते हैं तो हमारा जीवन खुशहाल बन जाता है l

कार्यक्रम में मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे जिन्होंने उषा दीदी जी का व्याख्यान ध्यानपूर्वक सुनकर जीवन में अमल करने का संकल्प लिया l माउंट आबू राजस्थान से मुकेश भाई पीस ऑफ माइंड चैनल से मुकेश भाई एवं और भी अन्य भाई बहन उपस्थित थे सभी का सम्मान किया गया l

भोपाल की वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहने, शैलजा बहन जी, छतरपुर, निर्मला बहन जी, रीवा, सरोज बहन जी, बिना, किरण बहन जी, भोपाल, रेखा बहन जी, ललितपुर, दुर्गेश बहन जी, चित्रकूट इस प्रकार मध्य प्रदेश की कई स्टेट से पधारे सैकड़ों बहने उपस्थित थी जिन बहनों से उषा दीदी जी ने मुलाकात की तथा अयोध्या का समाचार भी साझा किया तथा कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन रिट्रीट सेंटर की संचालिका ज्योति बहन ने किया और सभी का आभार भी दिया l कुमारियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें