पाटन,गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पाटन सेवा केंद्र द्वारा त्रिविध अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवा केंद्र का गोल्डन ज्युबिली समारोह ,मंगलमूर्ति हॉल का उद्घाटन , पाटन से निकली समर्पित ३३ बहने और २ कुमार का सम्मान समारोह , ८० भाई बहनों की सिल्वर ज्युबिली कार्यक्रम मनाया गया|
नीलम दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की सूक्ष्म रूप में उपस्थित परमात्मा ,दादिया जिन्होंने हम इतनी सारी बहनों को तैयार करके सेवा अर्थ भेजा है आशा दीदी जो निर्माणता की पूर्ति आपके पास प्रोग्राम होने के बावजूद भी हमारे निमंत्रण पर पधारे आपका तहेदिल से स्वागत है , शीला दीदी ,चन्द्रिका बहन ,सरला बहन , मंत्री श्री बलवंतभाई और किरीटभाई, सभी मेहमानो का स्वागत किया |
ORC की डायरेक्टर राजयोगिनी आशा दीदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि पाटन ब्रह्मकुमारीज का दिव्य दर्शन भवन और मंगल मूर्ति सभागार सभी का मंगल करने वाला दिव्य गुरु की नई खुशबु से भरपूर है | उन्होंने आगे कहा की जीवनमे कैसी भी परिस्थिति आए तो सेवा केंद्र पर आना आपको सच्ची शांति मिलेगी | सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभु ने आपका प्यार स्वीकार किया है | यह भवन सिर्फ देखने के लिए नहीं वहां जाने से राजयोग की शिक्षा प्राप्त होगी |
समारोह की मुख्य वक्ता राजयोगिनी शीलू दीदी ने कहा की ” दिव्यता का दर्शन करनेवाला यह नवनिर्मित भवन थकी अनेक आत्माओ की सेवा होगी और पॉज़िटिव वातावरण द्वारा मानवीय मूल्यों का जतन होगा | श्रेष्ठ समाज का निर्माण होगा |
कार्यक्रम के उद्घाटक राज्य के श्रम रोजगार ,प्रवासन और उद्योग केबिनेट मंत्री श्री भ्राता बलवंतसिंह राजपूत ने कहा की आज मुझे इस बात का आनंद है की ५० वर्ष पूर्व शुभ शुरुआत हुई जिसका आज कितना डेवलपमेंट हुआ है | जिसने भी इसमें योगदान दिया है सभी को में धन्यवाद देता हु |व्यसन मुक्ति ,तनावमुक्त जैसे अनेक समाज सेवाकीय कार्य करते है वो सराहनीय है |
युवा प्रभाग के उपाध्यक्ष कार्यक्रम के अध्यक्षा राजयोगिनी चंद्रिकादीदी ने कहा की आज सभी का सौभाग्य का सूरज निकला है ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दिया जानेवाला आत्म ज्ञान परमात्म ज्ञान से जीवन के हर सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है | कभी भी किसी के साथ कम्पेरिज़न मत करो, हम सभी यूनिक है|
मेहसाणा सबजोन की इंचार्ज ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला बहन जी, ने प्रारंभिक काल की बातो को याद कर परमात्मा मदद का अनुभव शेयर किया |
प्रेस क्लब के प्रमुख राजेशभाई सोनी ने रानी की वाव का मोमेंटो सभी वरिष्ठ दीदीओ को देकर सम्मानित किया | कुमारी बंसरी ने सुंदर लक्ष्मीनारायण की रंगोली बनाई | सभी सीनियर बहनो को लिप्पन आर्ट की कलाकृति भेट की |
VIP – पाटन के भूतपूर्व कलेक्टर , कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त भाता जे. डी भाड़ साहब , M.L.A ,डॉ कीरीटभाई पटेल ,H.N.G.U patan – वाइस चांसलर भ्राता रोहितभाई देसाई , भाजपा प्रभुख दशरथभाई ठाकोर ,हिरलबेन परमार – नगर पालिका प्रमुख , जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी पीयूषभाई आचार्य ,प्रेस क्लब के प्रमुख राजेशभाई सोनी ,राममंदिर के कीर्तीभाई महेता आदि शहर के अग्रगण्य नागरिक पधारे | सभी की उपस्थिति में अनेक गीत संगीत नृत्य एवं नाटकों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ यह कार्यक्रम बहुत सुंदर रूप से पूर्ण आयोजित हुआ अंत में सभी 8000 से ज्यादा भाई बहनोंने कार्यक्रम में भाग लिया और ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया और अपनी शुभकामनाएं दी।