धडगांव महाराष्ट्र : ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र पर बी के भाई बहनों ने 18 जनवरी ब्रह्मा बाबा की स्मृति दिवस पर ब्रह्मा बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर बी के सरिता दीदी ने ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा पिताश्री समान हम सबको निमित्त बनके सेवा करनी है। उन्होंने कहा की स्वयं परिवर्तन से विश्व परिवर्तन संभव है।











