धमतरी: बसंत पंचमी नई विद्या सिखने का उत्सव – बी.के.सरिता

0
149

धमतरी, छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में आज बसंती पंचमी के अवसर पर रायपुर रोड स्थित आत्म अनुभूति तपोवन में मिलेनियन स्कूल के पहली से चौथी क्लास के बच्चो के साथ बसंत पंचमी मनाई गइ | इस अवसर पर मिलेनियम स्कूल से टीचर्स उपस्थित थे शबाना खान मैडम, दीपमाला तिवारी मैडम, नवनीत कौर मैडम, संजना गुप्ता मैडम, रश्मि कौर मैडम और आयेशा मैडम |

अपने दिव्य उदबोधन में सरिता दीदी ने कहा आज का ये दिन हम सभी के जीवन में नई चेतना, नया उमंग , नए परिवर्तन का दिन है | आज के दिन से प्रक्रति में भी एक सुखद परिवर्तन आना शुरू होता है , नए पुष्प ,नई पत्तिया आने लगती, सारे फुल खिल जाते है , जिसे देखकर मनुष्य के मन में नई आशा ,नई आभा उत्पन्न होती है |  दीदी ने मिलेनियम स्कूल की संचालिका श्रुति साहेब की तारीफ करते हुए कहा उनकी सोच कितनी ऊँची है ,अच्छे स्थान पर आने से बच्चे सीखते है और ये उम्र ऐसी है जो इस समय बच्चे जो देखते है,सुनते है हमेशा के लिए बच्चो के दिमाग में छाप लग जाती है और आगे जीवन के लम्बे सफ़र में बचपन की सीखी हुई अच्छी बाते बहुत काम आती है |

सर्व प्रथम चंदन का तिलक और गुलाब पुष्प देकर बच्चों का स्वागत किया गया | माँ सरस्वती की पूजा के साथ तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई | सरिता दीदी ने आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डाला | सुषमा नंदा ने बच्चों को शिक्षा प्रद गेम कराये | हॉल में नैतिक शिक्षा से सम्बंधित वैल्यूज गेम भी रखे गए जिसको बच्चो ने बहुत एन्जॉय किया और सिखा |

मिलेनियम स्कूल से पधारी समस्त टीचर्स  का बहुत सहयोग रहा जो बच्चों को पूरा समय मातृवत पालना देकर प्यार प्यार में बच्चो को बहुत बड़ी बात सिखा देती है | अंत में सभी बच्चो ने संघठित रूप में डांस भी किया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें