बिलासपुर टिकरापारा: सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी डॉ. सरोजनी नायडू पुरस्कार – 2024 से सम्मानित

0
229

बिलासपुर,छत्तीसगढ़ : भारत विकास परिषद्, वीरांगना ईकाई, बिलासपुर द्वारा प्रख्यात कवितयत्री व राजनीतिज्ञ डॉ सरोजनी नायडू के जन्मदिवस पर आई एम ए भवन (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाली 15 ओजस्वी महिलाओं का सम्मान किया गया। आध्यात्म के क्षेत्र में मेडिटेशन द्वारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को डॉ. सरोजनी नायडू पुरस्कार – 2024 से सम्मानित किया गया। नगर विधायक अमर अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमति शशी अग्रवाल, वीरांगना इकाई की छत्तीसगढ़ प्रमुख निवेदिता सोम व वीरांगना अध्यक्ष रीता मौर्य ने स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कमिश्नर शिखा राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, वरिष्ठ अधिवक्ता निरूपमा बाजपेयी, प्रिंसीपल सविता तिवारी, कथक डान्सर वासन्ती वैष्णव, सिंगर सुक्ति विश्वास, डॉ. भावना रायजादा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. ऊष्मा साव, स्पोर्ट्स वूमन मिताली घोष, इन्टरप्रीनर बिन्दू सिंह कछुवाहा, सोशल वर्कर किरण सिंह, हरिभूमि की वरिष्ठ पत्रकार तारिणी शुक्ला एवं कवियत्री शोभा त्रिपाठी सहित शहर की अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें