सतना, मध्य प्रदेश। केंद्रीय जेल महिला कैदी बहनों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने तथा हिंसा को समाप्त करने और कर्मों की गुह्य गति समझा ने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बीके भाई बहनों द्वारा सात दिवसीय राजयोग कोर्स कराया| इस अवसर पर सेंट्रल जेल के जेलर तथा वेलफेयर मिनिस्टर अनिरुद्ध तिवारी, ब्रह्माकुमारी से बीके रूबी बहन, बीके खुशी बहनतथा बीके शिवांशी बहन उपस्थिति रही|

