जबलपुर :पी डी अंजुमन इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज के द्वारा  एक्जाम फीयर से बचने के उपाय विषय पर बी के  पूजा दीदी के  लेक्चर का आयोजन

0
391

रोज की पढ़ाई रोज करने की आदत बचाती है एक्जाम फीयर से  – डॉ शबाना अंजुम

तकनीकी को हमें अपने पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए उपयोग करना है ना की अपने समय को वेस्ट करने मेंजा दीदी  

जबलपुर,मध्य प्रदेश।  पी डी अंजुमन इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज के द्वारा  एक्जाम फीयर से बचने के उपाय विषय पर मोटीवेशनल  स्पीकर बी के  पूजा दीदी के  लेक्चर का आयोजन |
रोज की पढ़ाई रोज  और हर हफ्ते भर की पढ़ाई का इतवार के दिन रिविजन करने की आदत अपना ले तो हम एक्जाम के दिनों में होने वाले तनाव से अपने आप को बचा सकते है  | इस आदत को अपनाने से हम अपने आप को परिक्षा के लिए तैयार रख सकते है और  अपने समय को भी सही ढंग से  और कामो में भी लगा सकते है | स्टूडेंट्स को अपनी मेमोरी पॉवर बढाने के लिए इस तरह के अवेयरनेस के प्रोग्राम बहुत उपयोगी है | उक्त विचार पी डी अंजुमन इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शबाना अंजुम ने छात्राओं  के लिए  एक्जाम फीयर से बचने के उपाय विषय पर  आयोजित  लेक्चर में शुभ कामनाये देते हुए कही |
मोटीवेशनल स्पीकर बी के पूजा दीदी  ने मेमोरी मैनजमेंट और टाइम मेनेजमेंट के टिप्स बतलाते हुए कहा  आज के विधार्थियों के सामने तकनीकी का प्रभाव बहुत है , इस तकनीकी को हमें अपने पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए उपयोग करना है ना की अपने समय को वेस्ट करने में | मोबाइल के  लिमिटेड प्रयोग और अपने रोज की पढ़ाई को रोज रिवीजन कर के परिक्षा के तनाव को कम किया जा सकता है | हमें अपने जीवन में और काम की तरह रोज की पढ़ाई के लिए रोज समय निकालने की आदत अपनानी चाहिये | उन्होंने आगे कहा कि अच्छा सोचने से जीवन में सब अच्छा होता है , इसलिए दिन भर में अनेक बार अपने विचारो को चेक करना चाहिए कि वे सबकी भलाई और अच्छाई के ही हो |

इस अवसर पर महाविधालय की प्राध्यापिकाये अपर्णा तिवारी, रेशमा शेख, सना अली, रशीदा तबस्सुम समेत अनेक छात्राएं उपस्थित थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें