मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरगढ़ीमलहरा: आध्यात्मिक क्रांति द्वारा होगी स्थापना मूल्यनिष्ठ समाज की- ब्रह्माकुमारीज

गढ़ीमलहरा: आध्यात्मिक क्रांति द्वारा होगी स्थापना मूल्यनिष्ठ समाज की- ब्रह्माकुमारीज

मूल्यनिष्ठ समाज बनाने नई आशाऐं लाई शिव जयंती फिर है आई विषय पर गढ़ीमलहरा में आयोजित कार्यक्रम

गढ़ीमलहरा,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज किशोर सागर द्वारा गजराज पैलेस में ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग के तहत ‘मूल्यनिष्ठ समाज बनाने नई आशाएं लाई शिव जयंती फिर है आई’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम परमपिता शिव की आरती,पूजन एवं शिव महिमा के नृत्य से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात शिव का ध्वज फहराया गया।
 इस अवसर पर बीके रीना ने कहा कि एक सच्चा सेवाधारी निमित्त और निर्माण होता है वह नाम- मान-शान के लिए सेवा नहीं करता। वह स्वयं में नैतिक मूल्यों को धारण कर समाज को मूल्यवान बनाने के प्रयास में लगातार लगा रहता है। हमें स्वयं को समझने की जरूरत है कि हम कौन हैं? वास्तव में हम एक चैतन्य शक्ति आत्मा है जो परमात्मा की संतान है आत्मिक नाते से कोई भेदभाव नहीं है।
इस मौके पर नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जो आकर्षण का केंद्र रहा। बीके कल्पना ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि ज्ञान सूर्य प्रकट हुआ तो अज्ञान अंधेर विनाश अर्थात अब परमात्मा के आगमन की वेला शिवरात्रि महोत्सव के पूर्व हम सभी को अपने जीवन को दिव्यता से भरना है और निरव्यसनी बनना है, साथ ही आध्यात्मिक क्रांति द्वारा मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना करना है।
इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष नीता अहिरवार, पार्षद एवं समाज के कई संगठनों से जुड़े समाजसेवी सहित गढ़ीमलहरा ब्रह्माकुमारीज के नियमित विद्यार्थी भाई बहनें उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई और और सभी को नशा मुक्त बनने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में बीके मोहिनी द्वारा राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया तत्पश्चात सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं साहित्य भेट स्वरूप प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments