किशनगढ़: ग्राम किशनगढ़ में महाशिवरात्रि का पावन पर्व ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बडे धूमधाम से मनाया गया

0
195

किशनगढ़,मध्य प्रदेश। छतरपुर जिला के उप सेवा केंद्र बिजावर तहसील के ग्राम किशनगढ़ में महाशिवरात्रि का पावन पर्व ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बडे धूमधाम से मनाया गया।

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा किशनगढ़ में दिव्य नजारा देखने को मिला, जहां पर श्री सीताराम की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीआई साहब पुलिस थाना किशनगढ़ भ्राता राजेश तिवारी एवं स्टाफ की मौजूदगी गरिमापूर्ण रही, साथ में गोपाल मंडल पुजारी श्री कुंज बिहारी कोड़ेरिया (गरु महाराज), पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कोड़ेरिया, चित्रांश स्कूल प्राचार्य भ्राता धीरज खरे, धनुषधारी मंदिर पुजारी रुद्र प्रताप चंदपुरिया, सचिव पूरन लाल प्रजापति सहित किशनगढ़ के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।
किशनगढ़ थाना टीआई साहब राजेश तिवारी जी ने सभी से कहा  कि यदि हमें छोटी-छोटी लड़ाइयों को खत्म करना है तो आध्यात्मिक ज्ञान को आत्म साथ करना जरूरी है।
मंच पर विराजमान सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद दिया गया।
ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने अपने उद्बोधन में महाशिवरात्रि का रहस्य बताते हुए कहां की शिव कलयुग के अंत में आकर अज्ञान नींद से जगा कर ज्ञान के सवेरे में ले चलते है, शिव पर अक, धतूरा अर्पण करने का वास्तविक अर्थ बुराइयों को अर्पण करना है, एवं घोर कलयुग की निशानियां भी बतलाई।
बाल कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से सभी को व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया।

सभी किशनगढ़ वासियों ने मिलकर शिवध्वज फहराया और अंत में शिव आरती कर प्रसाद प्राप्त  कर प्रोग्राम का समापन किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें