नेल्लाई (केरल):
इस अवसर पर पर माउंट आबू के ब्रह्मकुमार भगवान भाई ने ओल्लुर पाठशाला के 6 वा वर्धापन दिन निमित शुभकामाना देते हुए कहा कि इस पाठशाला से अनेक आत्माए सतयुग का वर्सा लेंगे यह पाठशाला अनेक आत्माओं को अन्धकार से प्रकाश के और ले जायेंगे | आत्माओं को परमात्मा से मिलन स्थान बनेगी | उन्होंने कहा कि आज इस 6 वे वर्धापन दिन निमित सदा शुद्ध विचार सकारात्मक विचार कर व्यर्थ से मुक्त रहने का संकल्प लो इससे ही तनाव से मुक्त रह हैल्दी वैल्दी और हैप्पी रह सकेगे इस पढाई से आनेवाले भविष्य में राजकुमार राजकुमारी बन सकेगे| यह पाठशाला पर दुनिया के तनाव से मुक्त एक परिवार की भासना देनेवाला केंद्र है जिसमे निस्वार्थ प्यार मिलता है इस वर्ष निर्विघ्न बनने की शुभ कामने दी |
बी के बी के इंद्रा बहन जी ने भी अपनी शुभ कम्नाये दी | उन्होंने कहा इस पाठशाला में रोज पढ़ाई पढ़ते रहना राजयोग सिखाते रहना तो गृहस्थ में रहते भी जीवन को खुशहाल बना संकेगे |
थॉमस भाई इस कार्यक्रम में अपनी शुभ कामनाए देते हुए कहा वर्तमान समय प्रमाण सकारात्मक विचार आवश्यक है सकारात्मक विचार इस पाठशाला में सभी को मिलेंगे जिससे सभी सखी बनेगे |