परभणी,महाराष्ट्र: वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिवराम नगर सेवा केंद्र की ओर से “नए युग के लिए नई शाश्वत योगिक खेती”इस विषय पर राजयोगी ब्रह्माकुमार राजू भाई जी, उपाध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय, माउंट आबू (राजस्थान ) इनके व्याख्यान का आयोजन 25 जनवरी 2024 को किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन किया गया तथा मंचासीन मेहमानों का स्वागत किया गया। अपने व्याख्यान में बि के राजू भाई जी ने संकल्प शक्ति का पौधों के ऊपर पडनेवाले प्रभाव को स्पष्ट करते हुए किसान सशक्तिकरण में शाश्वत योगिक खेती का महत्व जताया।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष वसंतराव नाईक विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु ,डॉ. इंद्रमणि जी थे। उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्य की तथा शाश्वत योगिक खेती की सराहना करते हुए शाश्वत योगिक खेती को बढ़ावा देकर कृषक भाई-बहनों तक पहुंचाने का आवाहन सभी कृषि वैज्ञानिकों से किया।
कार्यक्रम में डॉ. सय्यद इस्माईल अधिष्ठाता व प्राचार्य कृषी महाविद्यालय परभणी तथा बीके अर्चना बहन जी संचालीका, ब्रह्माकुमारी विद्यालय शिवरामनगर सेवा केंद्र परभणी भी मंचासिन थे । डॉ. जयश्री एकाले ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का परिचय कराया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन ब्रह्माकुमार विशाख कर्हाळे (सहायक प्रोफ़ेसर ) ने किया और प्राध्यापक पवार सर ने आभार प्रदर्शन किया।