मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरतुमसर: "आपका स्वास्थ्य, आपके मुट्ठी में -निरोगी भव" प्रोग्राम

तुमसर: “आपका स्वास्थ्य, आपके मुट्ठी में -निरोगी भव” प्रोग्राम

तुमसर,महाराष्ट्र: “आपका स्वास्थ्य , आपके मुट्ठी में ” इस विषय परसेवा केंद्र पर दिनांक 15-02 -23 को किया गया कार्यक्रम का भव्य आयोजन | माउन्ट आबू से आये मुख्य वक्ता ,भ्राता  बी के वेणुगोपाल जी ने बहुत ही सुंदर ,सरल ओजस्वी वाणी से स्वास्थ्य का महत्व समझाया साथ ही “राजयोग की अनुभूति भी कराई जिसे सभा ने बहुत सराहा और पुनः सुनने की इच्छा व्यक्त की |

मंच पर शहर नामांकित डां- नितिन मिसुरकर ( मेडिकल सुप्रिड़ेंट) ,डाँ. संजय भूरे – बालरोग तज्ञ , डाँ. मिनल भूरे -स्त्री रोग तज्ञ ,लायंस क्लब अध्यक्ष मनमोहन पचोली, बहन परिणिति फुके- माजी नगर सेविका नागपुर , बहन शुभांगी मेंढे , बहन रंजीता कारेमोरे ,बहन शालिनी डोंगरे-महाराष्ट्र प्रदेश सचिव गोंदिया , बहन वैशाली चोपड़े -महाराष्ट्र उपाध्यक्ष ,बहन अदिति काड़बांधे- तुमसर शहर महामंत्री ,बहन मीराताई भट्ट समाज सेविका सम्पूर्ण विदर्भ क्षेत्र | सेवाकेंद्र संचालिका ब्र. कु. शक्ति दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | कु. गार्गी ने स्वागत नृत्य से सबका मन मोह लिया | गुलाब के पौधे भेट कर ब्र.कु. बहनों ने अतिथियों का स्वागत किया | बहन प्रतिभा पटले  ने कुशल मंच संचालन किया | भ्रात डाँ. राजू भाई बडवाईक ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया |  300 लोग सभा में उपस्थित थे | सभी ने मेडिटेशन सीखने की इच्छा व्यक्त की |  

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments