मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरललगुंवा: ग्राम में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

ललगुंवा: ग्राम में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

ललगुंवा,मध्य प्रदेश। मूल्यनिष्ट समाज बनाने नई आसाएं लाई शिव जयंती फिर है आई। थीम के अंतर्गत बीके प्रीति बहन ने सभी ग्राम लालगुवा बाशियो को बताया जिसमें भ्राता संतोष लटोरिया जी, अध्यापक सेवाराम यादव जी, मूलचंद कुशवाहा, ऐसे अनेक ग्राम वासी उपस्थित रहे। और सभी को बताया कि हमारे जीवन में मूल्यो की कितनी आवश्यकता है ।और बताया कि मूल्यों से ही हमारा जीवन बना है मूल्यों के बिना हमारा जीवन अधूरा है हमें अपने जीवन में धैयर्ता, सहनशीलता ,नम्रता, हर्षित मुक्त़,पवित्रता, ऐसी मूल्यों को जीवन में धारण करना है और अपने जीवन को मूल्यवान बनाना है यही  मानव जीवन का मूल उद्देश्य है। यह बताते हुए सभी ने परमात्मा शिव की महाआरती की और सभी ने मिलकर परमात्मा शिव का ध्वज फहराया सभी ने ध्वज के नीचे संकल्प किया कि हम सभी मिलकर मूल्य निष्ट समाज बनाने में अपना भी पूर्ण योगदान देंगे नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने भी नृत्य के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी और सभी को ईश्वरीय  प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments