छतरपुर: शहीद सैनिकों की स्मृति में होने वाले विशाल महायज्ञ की कलश यात्रा का स्वागत

0
184

मध्य प्रदेश विधानसभा प्रमुख सचिव ए पी सिंह जी के आतिथ्य में शहीद सैनिकों की स्मृति में होने वाले विशाल महायज्ञ की कलश स्थापना यात्रा का छतरपुर ब्रह्माकुमारीज किशोर सागर द्वारा स्वागत

छतरपुर,मध्य प्रदेश: आजादी के‌ अमृत‌ महोत्सव के अमृत काल में अमर सैनानियों के सम्मान में बागेश्वर धाम में होने वाले शहीद सैनिकों की स्मृति में विशाल महायज्ञ के लिए कलश स्थापना हेतु मध्यप्रदेश विधानसभा प्रमुख सचिव ए पी सिंह जी, अखिल भारतीय संघ समिति के राष्ट्रीय संरक्षक आजानुभुज सरकार महंत श्री भगवान दास जी, योगा स्पोर्ट संघ, वस्त्र विक्रेता कल्याण संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, चरण पादुका सेवा समिति स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन शंकर लाल सोनी का छतरपुर से सिंहपुर चरणपादुका के लिए निकलने वाली यात्रा का छतरपुर ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर द्वारा तिरंगा एवं शिव ध्वज लेकर मोटरसाइकिल यात्रा द्वारा एवं तिलक पुष्प भेंट कर यात्रा को रवाना किया गया।

स्वाधीनता आंदोलन का बुंदेलखंड का जालियांवाला बाग के नाम से विख्यात सिंहपुर छतरपुर जिले के चरणपादुका स्मारक नाम से जाना जाता हैं। इसी स्थल के समीप से उर्मिल नदी निकलती है इसी नदी का पवित्र जल का कलश भरकर पूज्य महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम एवं पूज्य महाराज श्री बाल योगेश्वर महाराज को सौंपा जाएगा और धाम पर होने जा रहे शहीद सैनिकों की स्मृति में विशाल महायज्ञ में कलश स्थापित होगा।

इस अवसर पर बीके कल्पना, बीके मोनिका, बीके रजनी, रेखा बहन, रीमा बहन सहित अन्य भाई बहनें उपस्थित रहे।  बीके कल्पना ने सभी को 88वीं शिव जयंती के उपलक्ष्य में होने वाली सेवाओं के बारे में बताया।
स्मारक स्थल पर यात्रा के पहुंचने पर लवकुश नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुलेखा इस पुनीत कार्य में सहभागी बनीं और बद्रीनाथ से पधारे संत बालक योगेश्वर महाराज जी से विशेष मुलाकात की।
मध्यप्रदेश विधानसभा
प्रमुख सचिव ए पी सिंह जी एवं सभी महानुभावों ने ब्रह्माकुमारीज़ का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें