इंदौर: तीन दिवसीय “जैविक महोत्सव” के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा जैविक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जारी “फर्स्ट डे आवरण”

0
83

इंदौर, ज्ञानशिखर,मध्य प्रदेश। मां रेणुका फूड्स एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग आत्मा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय “जैविक महोत्सव” के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा जैविक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जारी “फर्स्ट डे आवरण” का विशेष अतिथि के रूप में अनावरण करते हुए इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, दाएं  से इंदौर रीजन की पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती प्रीति अग्रवाल, पद्मश्री जनक पलटा , महारानी माधवी जमीदार,भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत के अध्यक्ष आनंद सिंह, कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती वैशाली मालवीय, बाए से कृषि विकास विभाग आत्मा परियोजना की संयुक्त संचालक श्रीमती शर्ली थॉमस.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें