उज्जैन,मध्य प्रदेश। 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 फेम अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा ने उज्जैन में द्वादश ज्योतिर्लिंगम झांकी का अवलोकन किया. इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी उषा दीदी ने अभिनेत्री सिमरत कौर का स्वागत किया और शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य से उनको अवगत कराया. ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने अभिनेत्री सिमरत कौर को ईश्वरीय सौगात प्रदान की. इस अवसर पर बी के डॉ दीपक हरके, ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ब्रह्माकुमारी मीना बहन, ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन,ब्रह्माकुमारी ऐश्वर्या बहन तथा पुजारी रूद्र शर्मा उपस्थित थे.
उज्जैन आने के पहले अभिनेत्री सिमरत कौर ने इंदौर के ज्ञान शिखर ओम् शांति भवन में जाकर संस्था द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग की जानकारी ली. राजयोग भवन में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी हेमा बहन ने उनका स्वागत किया. हेमा बहन ने उन्हे संस्था के गतीविधीयोसे अवगत कराया तथा उन्हें ईश्वरीय सौगात प्रदान की. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी और ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके उपस्थित थे. इसके बाद अभिनेत्री निमरत कौर ने ज्ञान शिखर ॐ शांति भवन में म्युझियम का अवलोकन किया और शक्ति निकेतन दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की कन्याओं से मुलाकात की. इस अवसर पर अनीता दीदी ने सिमरत कौर जी का परिचय दिया.
शक्ति निकेतन दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की जानकारी शकुंतला दीदी ने देने पर उन्होंने शक्ति निकेतन दिव्य जीवन कन्या छात्रावास में रहकर अपना जीवन दिव्य बनाने वाले कन्याओ का अभिनंदन किया और कहा आपने अपने जीवन को सफल किया है और आप ही दुनिया के लिये उदाहरणमुर्त बन रहे हो. उन्होने आगे कहा यहा से आपके जीवन से प्रेरणा लेकर आपसे मैं स्वावलंबन का पाठ सिखके जाऊंगी, कैसे आप खुद का काम खुद करती हो. उन्होने आगे कहा दुनिया वाले तो बोलते है मोबाईल के बिना तो जी नहीं सकते लेकिन आप तो मोबाइल के बिना सफल जीवन व्यतीत कर रहे हो. इस अवसर पर बी के डॉ दीपक हरके, बी के करुणा दीदी, बी के अनीता दीदी और अन्य बहने उपस्थित थे.