आमगाँव (बड़ा),मध्य प्रदेश : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नरसिंहपुर के तत्वाधान में उप सेवाकेन्द्र आमगाँव (बड़ा ) में शिवरात्रि महोत्सव एवं महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम के साई गार्डन में किया गया l
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी जी ,नरसिंहपुर की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता मोहन सकवार (सरपंच, आमगाँव),बहन शीलू पसारी(प्रिसिंपल विवेकानन्द स्कूल), सहित भारी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे l
महिला सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की शुरूवात दीदी जी एवं मुख्य अतिथियों ने परमपिता परमात्मा शिव की पूजा अर्चना से की उसके पश्चात सभी लोगों ने चंदन, पुष्प बेलपत्र से शिवलिंग का पूजन अर्चन किया l उसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा परमपिता परमात्मा शिव की याद में दीप प्रज्वलन किया गया l
आदरणीय दीदी जी ने नारी शक्तियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सतयुगी दुनिया नारी प्रधान थी इसीलिए हम श्रीराम के पहले सीता, कृष्ण के पहले राधा, श्री लक्ष्मीनारायण संबोधन होता था लेकिन समय के साथ नारी के मूल्यों में गिरावट होती गई और नारी ने अपने वास्तविक स्वरुप और स्वाभिमान को खो दिया l आज आवश्यकता है पुनः अपने वास्तविक स्वरुप को पहचान कर अपने रहन सहन,आचरण, पहनावे पर ध्यान दे कर परिवर्तन करने की और इन्ही देवीय गुण धारण करने के लिए ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेन्द्र पर प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन कराया जाता है l
दीदी जी ने सभी को शिवरात्रि का वास्तविक रहस्य बताते हुए कहा कि सभी आत्माओं के पिता परमपिता परमात्मा शिव कलयुग के अंधकार में अवतरित होकर हमको नयी प्रकाशमय दुनिया मे ले जाते है जिसकी यादगार में महा शिवरात्री पर्व मनाते है
शिव पर हम जो अर्पण करते है उनका भी रहस्य है अख का फूल जो कडवा होता है उसी तरह हमें अपनी कड़वाहट अर्पण करनी है, धतूरा जो कि कटिला होता है वो हमारे विकारों का उदाहरण है और बैर का फल वास्तव मे एक दूसरे के प्रति बैर भाव को शिव पर अर्पण करना ही सच्ची शिवरात्रि मनाना है l
भ्राता मोहन सकवार ने दीदी को धन्यबाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सभी को जागरूक करते है और सकारात्मक माहौल बनता है l
बी के श्रीकांत ने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय देते हुए बताया कि स्वयं परमपिता परमात्मा शिव के विश्व परिवर्तन के महान कार्य में अपने 8 विभागों जिसमें चिकित्सा,शिक्षा,सांस्कृतिक, सामाजिक आदि के माध्यम से ब्रह्माकुमारी संस्थान पिछले 88 वर्षो से हर वर्ग के उत्थान में निरंतर प्रयासरत है और विश्व शांति नोबेल सहित अनेक सम्मान से सम्मानित है l आयोजन के दौरान बाल कलाकारों द्वारा अनेक नृत्य प्रस्तुतियां भी की गयी l अंत मे सभी अतिथियों को ईश्वरीय भेंट एवं प्रभु प्रसाद दिया गया l