माती: त्रिमूर्ति शिवरात्रि के पावन पर्व वृन्दावन धाम गेस्ट हाउस में मनाया

0
284

माती पुखरायां,उत्तर प्रदेश: कानपुर देहात के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माती में त्रिमूर्ति शिवरात्रि के पावन पर्व वृन्दावन धाम गेस्ट हाउस में मनाया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री  भगवती प्रसाद सागर जी, वृन्दावन धाम के कल्लू यादव, शिवम यादव, भगवान यादव, राजु यादव, विस्मभर यादव, पुखरायां सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी, कालपी संचालिका ललिता बहन भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ  दीप प्रज्ज्वलित करके तथा शिव पुजन करके किया। ब्रह्मा कुमारी ममता दीदी जी ने महाशिवरात्रि का रहस्य सभी भाई-बहन को बताया- कैसे निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस अज्ञान रूपी अंधेरी रात्रि आके सभी आत्मा रूपी अपने बच्चों को अंधेरे से सोजरे में  कैसे ले जाता है यह बताया ।

पर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर जी ने अपने ब्राह्मण जीवन के बाबा के साथ के अनुभव सभी को सुनाये और शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

कालपी संचालिका ब्रह्माकुमारी ललिता बहन ने महाशिवरात्रि कि सभी को शुभकामनाएं दी और सभी ब्रह्मा वत्स को बुराईयां, कमी कमजोरियां छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार अनुराग भाई जी ने किया। प्रियांशी ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

अत में माती संचालिका ब्रह्माकुमारी कोमल बहन ने सभी मान्यवर तथा सभी सहयोगी भाई-बहनों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पुजा बहन, आरती बहन,ससी , पदमा, आकांक्षा,मीना बहन, रामकरण ,रामजी , सत्यनारायण ,श्रीप्रकाश,मोहन, शिवनाथ भाई, श्री राम , जगत नारायण, बच्ची लाल, गोविंद भाई उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें