मथुरा: ब्रह्माकुमारी आश्रम मे भोलेनाथ की जयकारों और अखंड योग के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 

0
274

>संस्था का 28 दिवसीय भव्य शिव जयंती महोत्सव हुआ समपन्न

>रिफाइनरी नगर, लक्ष्मीनगर, अकबरपुर और बलदेव सेवा केन्द्रो पर धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

>जिला पंचायत राज्य अधिकारी किरण चौधरी, यस पी क्राइम श्री अविनीश मिश्रा 

>गीत, संगीत, नुकुद्द नाटक और जनसम्पर्क द्वारा दिया परमात्म संदेश 

>शिव शक्ति द्वारा, द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर हुआ व्याख्यान

मथुरा,उत्तर प्रदेश: परमपिता परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का यादगार महाशिवरात्रि पर्व ब्रहमाकुमारी संस्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया । 28 दिन चलने वाले इस आयोजन मे रिफाइनरी नगर, लक्ष्मीनगर , अकबरपुर और बलदेव छेत्र मे जनसम्पर्क और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को बुराईओ और व्यसनों से दूर रहने तथा ईश्वरीय ज्ञान द्वारा अपने जीवन को दिव्य बनाने हेतु प्रेरित किया गया । सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के कृष्णा दीदी ने बताया कि यह संस्था विगत 88 वर्षो से विश्व के 147 देशो मे आध्यात्मिक ज्ञान की निशुल्क शिक्षा दे रही है ।शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए उन्होने कहा कि इस कलयुगीरात्रि का तम हरने और सतयुगी सृष्टि का सृजन करने हेतु ,सभी आत्माओ के पिता परमपिता शिव विगत 88 वर्षो से ब्रह्मा तन का आधार लेकर राजयोग का ज्ञान दे रहे है । शिव के अन्य नाम नील कंठ और अमर नाथ भी है ,इसका अर्थ है कि वह स्वयं समस्त जगत की बुराइयों और अवगुण रूपी विष का पान करके ,सभी को ज्ञानमृत पिला कर अमरत्व की प्राप्ति कराते है ,इसी की यादगार मे भक्तगण शिवलिग पर विषैले फल और फूल अर्पण करते है.

जिला पंचायत राज्य अधिकारी किरण चौधरी जी ने संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू शिविर की मधुर स्मृतियों को साझा किया । पूर्व विधायक कारिंदा सिंह जी ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाज उत्थान के प्रयासो की मुक्त कंठ से भूरि भूरि सराहना की । महाशिवरात्रि के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर,

शिव शक्ति द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान हुआ. इन आयोजनो मे मथुरा रिफाइनरी के वरिष्ट अधिकारी गण ,वृंदा क्लब के पदाधिकारी, चिकित्सा और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और संस्था के सुदूर ग्रामीण अंचलो से हजारो की संख्या मे भाई बहनो ने सहभागिता की । इस अवसर पर सी ओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, महिला थाना प्रभारी अलका ठाकुर, वृंदा क्लब के पदाधिकारी, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, डॉ चारु जैन समेत,डॉ दीपा गर्ग, मीरा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य आदि शहर के गणमान्यजनों की रही उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें