शिव ध्वजारोहण किया गया
शहर में शिव रथ , शांति यात्रा निकली गई
शिव मंदिर परिसर में शिवदर्शन और नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
धाड़गांव, महाराष्ट्र। महा शिवरात्रि उत्सव के दौरान शिव ध्वज फहराकर , दीप प्रज्वलन कर उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर शिव रथ गल्ली, मोहल्ला, बाजार में घुमाया गया।
शहर के पुलिस अधिक्षक साहब , कांस्टेबल , जागतिक लोक संचालित साधना केंद्र राज बरार , नगर सेविका विद्या वर्णी , महिला गट की प्रमुख महिला उपस्थित रहे। जिनके कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरआत की गई।
बी के सरिता दीदी ने शिरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि अपने अंदर जो बुराई है, वासना,क्रोध, लोभ, मोह और नकारत्मकता का शिव को अर्पण कर शिव पिता के महान गुणों व शक्तियों को धारण करना है। आज के दिन जो संकल्प करेंगे वह जल्द फलीभूत होगा इसलिए श्रेठ, स्व कल्याण और विश्व कल्याण का संकल्प लें।
पुलिस अधिक्षक ने भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा अच्छे कर्यों में लोगों को जुड़ना चाहिए। डॉ चौधरी ,धना पाटिल ने शिव रथ का स्वागत कर आरती की।
शिव मंदिर परिसर में शिवदर्शन और नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दीप प्रज्वलन,आरती कर प्रदर्शनी का उद्घाटन आदरणीय विजय पराडके ,जिला परिसद सदस्य, रविंद्र पराडके,जिला परिसद सदस्य, राकेश पावरा नगर सेवक बी के सरिता दीदी ,बी के गोविन्द भाई,बी के प्रताप भाई बिल्डर, राजेंद्र परमार, परमार परिवार , राकेश पावरा, मुकुंद भाई व अन्य बी के भाई बहनों ने किया।