नीमच: त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 

0
261

ब्रह्माकुमारीज़ के शिवरात्रि मेले में हजारों लोगों ने द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन एवं शिव दर्शन प्रदर्शनी का लाभ लिया।

इस विशाल कार्यक्रम में सांसद, विधायक, प्रधान न्यायाधीश, कलेक्टर, नपा अध्यक्ष, कमाण्डेण्ट आदि महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने ज्योर्तिलिंग दर्शन का लाभ लिया


नीमच,मध्य प्रदेश।अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अन्तिम दिन देर रात तक हजारों लोगों ने द्वादश ज्योर्तिलिंग के श्रृद्धापूर्वक दर्शन किये एवं इन ज्योर्तिलिंगों के समीप दो श्‍वेत कबूतर घण्टों बैठे रहे जैसे ईश्वर भक्ति में लीन हों.. इसके साथ ही विशाल चित्रों से सुसज्‍जित शिव दर्शन प्रदर्शनी जिसमें हर चित्र पर एक गाईड द्वारा लोगों को शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्यों को समझाया जा रहा था। इस प्रदर्शनी का देर रात तक 6000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्थान के सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व ब्रह्माकुमारी संस्थान में सर्वाधिक महत्व के साथ मनाया जाता है। इस दिन संस्थान के नीमच सबझोन से संबंधित नीमच के अलावा, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन , मल्हारगढ़, पिपलिया मण्डी एवं नारायण गढ़ आदि केन्द्रों पर धूमधाम से अनेक आयोजनों के साथ मनाया गया  । नीमच के पावन धाम परिसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन अमृतवेले ब्रह्ममुहुर्त्त 3.30 बजे से ही सामुहिक शिव ध्यान तपस्या प्रारंभ हुई तथा प्रात:कालीन सत्संग में सैंकड़ों नियमित ब्रह्मावत्स सम्मिलित हुए । इस प्रात:कालीन कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, संतोष चौपड़ा, माधुरी चौरसिया, विनीत पाटनी आदि अतिथियों ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, बी.के.श्रुति दीदी के साथ सामुहिक रूप से शिवध्वज फहराया तथा विशेष प्रसादी भी वितरित की गई । दोपहर बाद शिवदर्शन प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिलिंग व उनके मंदिरों की अनुकृति के दर्शन, भारत माता एवं सर्वधर्म के परमपिता परमात्मा की झांकी, राजयोग साधना पिरामिड में कतार बद्ध लोगों को प्रवेश देकर राजयोग ध्यान की अनुभूति के साथ ही विशाल सद्‌भावना सभागार में निरन्तर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन देर रात्रि तक चलता रहा । इन सभी कार्यक्रमों में हजारों दर्शनार्थियों ने चालीस मिनिट से अधिक का समय व्यतीत कर सभी कार्यक्रमों का लाभ लिया । 

बी.के.सुरेन्द्र भाई ने यह भी बताया कि स्थानीय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने साथियों सहित प्रात: एवं सांध्य कालीन सत्र दोनों में भाग लेकर लंबा समय व्यतीत किया । इसके साथ ही सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री डॉ. कुलदीप जैन, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, कमाण्डेंट श्री वेदप्रकाश शर्मा, भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हेमन्त हरित, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री मोहनसिंह राणावत आदि अनेकानेक विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के अनेक अधिकारियों, व्यापारियों आदि के साथ ही हजारों की संख्या में आम जनता ने कार्यक्रम का आध्यात्मिक लाभ लिया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें