मुंबई, घाटकोपर,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज योग भवन – में ८८वी महा शिवरात्रि की धूम – 22 फूट ऊँचा श्वेत महा शिवलिंगम और 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ त्रिदिवसीय महोत्सव
८८वी महाशिवरात्रि के शुभ और पावन अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन ने ब्रह्माकुमारीज पीस पार्क, आचार्य अत्रे स्पोर्ट्स ग्राउंड के पास , पंत नगर, घाटकोपर (पूर्व) में 7 – 9 मार्च 2024, त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण 22 फूट ऊँचा श्वेत महा शिवलिंगम और 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन रहे। भक्तों को निःशुल्क राजयोग ज्ञान भी दिया गया |
7 मार्च को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबज़ोन की निर्देशिका, राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज जी – आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता , लोकप्रिय स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकु दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबज़ोन की अतिरिक्त निर्देशिका, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी विष्णु प्रिया की उपस्थिति में महा आरती; के साथ महाशिवलिंगम को भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया।
महाशिवरात्रि समारोह में –
• सभी दिन संध्या महाआरती की गई
• शिव जयंती पर अपने अलौकिक जन्मदिन के उपलक्ष्य में सैकड़ों ब्रह्मा कुमार और ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने सामूहिक केक कटिंग किया
• शिव जयंती के अवसर पर शिव बाबा का ध्वजारोहण और दिव्य प्रतिज्ञा ली गयी, दीप प्रज्वलन हुआ
• सांस्कृतिक कार्यक्रम थे
• तीन दिनों में कई राजनीतिक नेता, कलाकार और प्रतिष्ठित सामाजिक हस्तियां महाशिवलिंगम का आशीर्वाद लेने आए, जिनमें विधायक मंगेश कुडाळकर, महाराष्ट्र सरकार के
पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता, विधायक पराग शाह, शिवसेना नगरसेवक परमेश्वर कदम, बी.एम.सी नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट, पूर्व सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर डॉ. निर्मल जी, शिवसेना के ट्रोमबे क्षेत्र कि शाखा प्रमुख नीना शिम्पी, सर्वोदय मंदिर और टी.बी हॉस्पिटल के ट्रस्टी हरीश मेहता जी, BMC जोन 6 के डेप्युटी मुंसीपल कमिश्नर रमाकांत बिरादर , गजानन बेल्लाडे – असिस्टेंट कमिश्नर BMC N- वार्ड, पूर्व नगरसेवक सुरेश आवले, Big FM के Love You Zindagi के RJ दिलीप, सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार पवित्र भट्ट, आदि शामिल थे |महोत्सव के तीन दिनों में लगभग 5000 आत्माओं ने महाशिवलिंग के दर्शन किये और राजयोग ज्ञान और मेडिटेशन का परिचय प्राप्त लिया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर मुंबई, घाटकोपर: ८८वी महा शिवरात्रि धूम धाम से मनाई गई