ठाणे,महाराष्ट्र। शिवाजी नगर सेवाकेंद्र की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष में बी के भाई बहनों के लिए स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था। जिसमे माताओं के लिए विशेष तीन पैर की दौड़, नींबू चम्मच रेस, संगीत कुर्सी तथा भाईयो के लिए गोनी रेस रखी गई थी।
कार्यक्रम में श्रीमती विशाखा खटाल समाज सेविका ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि महिलाएं सारा दिन घर एवं ऑफिस के कार्य में व्यस्त रहती है, वे अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाती। मन और तन कोस्वस्थ रखने के लिए कभी कभी ऐसे खेलकूद का आयोजन होना चाहिए और महिलाओं ने इसमें भाग लेना चाहिए। सेवाकेंद्र प्रभारी बी के सरला बहन ने राजयोग द्वारा खुशनुमा जीवन के सूत्र बताए। खेलकूद में भी परमात्मा का साथ कैसे रखें, उसकी विधि बताई। स्पोर्ट्स के बाद विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को भी ईश्वरीय सौगात प्रदान की गई।