राजगढ़,मध्य प्रदेश। तीन दिवसीय परमात्म अनुभूति शिविर” सुख को जीवन में आने का अवसर दो” का दिप प्रज्वलित करते हुए समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया गीता मानस प्रचार समिति के सदस्य बल्लभ दास चौरसिया, रिटायर्ड एसडीओ आरसी शर्मा, पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, गायत्री मंदिर ट्रस्ट के सदस्य रमेश चंद्र गुप्ता, गीता मानस प्रचार समिति के सहायक सचिव शिव नारायण मौर्य, राजगढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु बहन एवं राजयोग शिक्षिका बिके सुरेखा बहन ।
राजगढ़ : तीन दिवसीय परमात्म अनुभूति शिविर “सुख को जीवन में आने का अवसर दो”
RELATED ARTICLES



