मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरजमशेदपुर: " स्पिरिचुअल रिट्रीट के लिए पहुंचे यूके दल का यूनिवर्सल...

जमशेदपुर: ” स्पिरिचुअल रिट्रीट के लिए पहुंचे यूके दल का यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर द्वारा अभिनंदन “

जमशेदपुर,झारखण्ड: लंदन सहित विदेश के अन्य शहरों में अपनी सेवा देने वाले ब्रह्माकुमारीज के 41 भाई-बहन  गुरूवार,14 मार्च 2024 को जमशेदपुर शहर पंहुचे। जमशेद्पुर के सोनारी, मेरिन ड्राइव स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में दिनांक 14 से 18 मार्च 2024 के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस स्पिरिचुअल रिट्रीट में  स्वागत सत्र से प्रारंभ होकर, अनुभव युक्त क्लासेस, विदेश सेवा समाचार की चर्चा,आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए मेडिटेशन और जमशेदपुर भ्रमण शामिल था। इस दल में लंदन के 25, फ़्रांस के 6, जर्मनी के 4 तथा नार्वे व श्रीलंका के 6 सदस्य शामिल रहे।

लंदन में रहने वाले बी के शंकर भाई जी ने बताया कि इस दल के अधिकतर लोग श्रीलंका के मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे यहां आकर शहरवासियों के पर्व, त्योहार, प्रकृति के साथ लोगों का प्यार आदि देखने भारत भ्रमण पर निकले हैं और इस दौरान लोगों से प्रेरणा लेने की कोशिश कर रहे हैं। अपने भारत भ्रमण के दौरान उन्होंने सोमनाथ दर्शन,अहमदाबाद शहर एवं माउंट आबू स्थित संस्था के मुख्यालय, पांडव भवन का भी शामिल होना बताया। जमशेदपुर में इनके कार्यक्रमों की अध्यक्षता कर रहीं कोल्हान प्रभारी वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी जी नें सभी मेहमान भाई-बहनों को जमशेदपुर की भौगोलिक एवं एतिहासिक विशेषता से परिचित कराया और जमशेदपुर सेवाकेन्द्र द्वारा चल रही सेवाओं को देश विदेश में अवगत कराने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments