लंडन: दादी रतनमोहिनीजी “24 Prominent Personalities in the World 2024” मे शमिल

0
332

24 Prominent Personalities in the World 2024 कॉफ़ी टेबल बुक का ब्रिटिश पार्लियामेंट में हुआ विमोचन

लंडन: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी को “24 Prominent Personalities in the World 2024” मे शामिल किया गया है.

लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट ने विश्व से 24 प्रतिभाशाली लोगो को इसके लिये चुना है जिन्होने विश्व मे शांति तथा मानवीय मूल्यो को प्रस्थापित करने के लिये विशेष योगदान दिया है. ऐसे 24 प्रतिभाशाली व्यक्तियो की जीवनी को कॉफी टेबल बुक में सम्मिलित किया गया है.
लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की डायरेक्टर मिसेस वर्ल्ड 2022 परीन सोमानी 24 Prominent Personalities in the World 2024 कॉफी टेबल बुक का विमोचन हाऊस ऑफ कॉमन्स, ब्रिटिश पार्लियामेंट, लंडन में लंडन के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बॉब ब्लॅकमन के हाथो से किया गया. इस अवसर पर लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की डायरेक्टर मिसेस वर्ल्ड 2022 परीन सोमानी, लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट के ब्रांड Brand Ambassador बी के डॉ दीपक हरके, हॅरो के मेयर रामजी चौहान, मेयरनेस मीना चौहान, ग्लोबल को-ऑपरेशन हाऊस लंडन की डायरेक्टर सिस्टर मोरीन, बी के डॉ त्रिवेणी, बी के गीता उपस्थित थे.

लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की डायरेक्टर मिसेस वर्ल्ड 2022 परीन सोमानी ने सबका स्वागत किया और बताया की ऍमेझॉन पर भी यह कॉफी टेबल बुक उपलब्ध है.

हॅरो के मेयर रामजी चौहान, ने अपने विचार व्यक्त किये. मेयरनेस मीना चौहान, ग्लोबल इकोनॉमिक फोरम के डायरेक्टर डॉ हरी कृष्णा मारम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. ग्लोबल को ऑपरेशन हाऊस लंडन की डायरेक्टर सिस्टर मोरीन ने सबको ग्लोबल को- ऑपरेशन हाऊस को भेट देने के लिये सबको निमंत्रण दिया. मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बॉब ब्लॅकमन को सिस्टर मोरीन ने संस्था की गतीविधीयो से अवगत कराकर उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की.

इस कार्यक्रम मे ग्लोबल को ऑपरेशन हाऊस से बी के हरिका और बी के पोलिना उपस्थित थे.

लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की डायरेक्टर मिसेस वर्ल्ड 2022 परीन सोमानी अगले महिने लंडन से भारत आकर दादिजी को “24 Prominent Personalities in the World 2024 कॉफी टेबल बुक” प्रदान करेंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें