मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर: ज्ञान रंगों से सराबोर प्रभु दर्शन भवन में मनाई गई रूहानी...

बिलासपुर: ज्ञान रंगों से सराबोर प्रभु दर्शन भवन में मनाई गई रूहानी होली

होली रूहानी प्रेम मे सरोबार होने का त्यौहार है: बीके मंजू

बिलासपुर,छत्तीसगढ़: प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे ब्रह्मा वत्सो ने होली मिलन आत्मिक प्रेम से उमंग उत्साह से मनाई। मंजू दीदी ने कहा कि होली बहुत ही पवित्र त्यौहार है। इस त्यौहार का सही अर्थ परमात्मा ने बताया कि पहले अंदर के बुराइयों को जलाकर भस्म करना तभी खुशीयों से भरी नयी दुनिया मे रास रचायेंगे।
होली का एक अर्थ है पवित्र, दूसरा है हो ली माना जो बीत गया  वो बीत गया, और तीसरा अर्थ है परमात्मा की हो ली अर्थात सब कुछ परमात्मा का।आगे कहा कि  इन शब्दों के अर्थ का वास्तविक स्वरूप बनना ही सच्ची होली मनाना है।
रंगारंग सास्कृतिक में बच्चे युवा और बुजुर्गों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और ईश्वरीय सौगात प्राप्त की। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रीति बहन और उनकी टीम ने तैयार की जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
मंजू दीदी ने समर्पित बहनों के लिए याददाश्त पर आधारित स्वमानो की माला प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे गायत्री, रूपा, ईश्वरी और पूर्णिमा बहन ने सौगात प्राप्त की।
अंत मे परमात्मा को भोग स्वीकार कराया गया और सभी भाई बहनों   को उल्टे पुल्टे वरदानो के साथ गुलाल का टीका लगाकर भोग वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments