फरीदाबाद: सेक्टर 21D में इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया गया 

0
26

फरीदाबाद,हरियाणा: सेक्टर 21D में इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजयोगिनी बी.के चक्रधारी दीदी जी( दिल्ली एवं रसिया जोन की निर्देशिका ) जिन्होंने बताया कि नारी अबला नहीं नारी सबला है  यदि हर एक घर में एक नारी मूर्ति बन जाए तो हर घर मंदिर कहलाएगा विशेष महिलाओं की जिम्मेवारी है अपने घर को मंदिर जैसा सजा कर रखना एवं अपने बच्चों को अच्छे संस्कारों से परिपूर्ण करना आज समाज में शिक्षा तो है परंतु शिक्षित नहीं है शिक्षित होना अति अनिवार्य है शिक्षित ना होने के कारण हम अपने भारत की संस्कृति बड़ों का आदर व्यवहार एवं रिश्तो की कदर करना भूल गए हैं हमें फिर से अपने भारत की संस्कृति को लाकर अपने बच्चों में भरना है क्योंकि आने वाले बच्चे ही भारत का भविष्य है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनू भाटिया जी (हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन ) जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज छोटी-छोटी बातों को लेकर महिलाएं अपने घर को एवं अपने जीवन को उजाड़ देती हैं एवं सुसाइड कर लेतीं हैं जिससे समाज में नारी शक्ति को कमजोर समझ कर उनका फायदा लिया जाता है इसीलिए हमें कमजोर नहीं होना है निडर बनकर सामना करना है।  साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने उद्योगपति बी.आर भाटिया जी (सी.दास ग्रुप के चेयरमैन) जिन्होंने कहा आज महिलाएं हर कार्य क्षेत्र में आगे हैं परंतु छोटी गलती होने पर रोना नहीं है क्योंकि कुछ महिलाएं गलती पर रोक कर अपने को कमजोर होने का दिखावा करते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि अपने कार्य को ईमानदारी से कर अपनी शक्ति को उजागर करना चाहिए। 

कार्यक्रम की अतिथि डॉ अमृता ज्योति ( श्री राम एजुकेशन सोसाइटी) , गुरप्रीत कौर‌ ( मानव रचना रेडियो की डायरेक्टर) इन सभी ने भी महिलाओं की अति प्रशंसा की और उनका उमंग उत्साह बढ़ाया।

दिल्ली से आये बी.के लता दीदी जी ने  बताया कि जिस प्रकार हम बार-बार वे वजह आईने को देखते हैं इस प्रकार हम अपने गुणों को अपने व्यवहार को अपने संकल्पों को देखें और अपनी कमियों को तुरंत ठीक करें तो हमारा जीवन भी सुंदर बन जाएगा।

बी.के हरीश दीदी जी ( सेक्टर-19 की प्रभारी) जिन्होंने  सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं कविता के  द्वारा महिलाओं को प्रेरित किया।  एवं कार्यक्रम के अंत में बी.के प्रीती दीदी जी (सेक्टर 21-डी की प्रभारी) ने  सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद  किया। बी.के प्रिया दीदी जी ने  स्टेज कंडक्ट करके कार्यक्रम को समय पर समाप्त किया!  और बच्चों ने भी नृत्य द्वारा सभी अतिथियों एवं सभा गणों का मन मोह लिया और सभी ने इस कार्यक्रम की अति भूरी भूरी प्रशंसा की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें