निहरी, हिमाचल प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज शाखा द्वारा भव्य द्वादश ज्योतिर्लिंगम शोभायात्रा, झांकी एवम् सावर्जनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभायात्रा एवम् झांकी को ब्रह्माकुमारीज सुंदर नगर शाखा की उप प्रभारी ब्रह्माकुमारी नवीना दीदी ने हरी झंडी देकर रवाना किया! ईस शोभायात्रा में द्वादश ज्योतिर्लिंग को 12 विभिन्न कारों के उपर सुसज्जित कर तथा गीत संगीत के साथ पुरे निहरी के हर गली मोहल्ले से निकाला गया। शोभायात्रा एवम् झांकी में ब्रह्माकुमारीज निहरी एवम् सुंदर नगर के सदस्यों के अलावा निहरी की स्थानीय जनता ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । ‘भूल गया है विश्व सारा आदि सनातन धर्म हमारा’ जब छोडोगे 5 बिकार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार’ नारों से पुरा निहरी गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा एवम् झांकी का समापन कार्यक्रम निहरी ब्रह्माकुमारीज शाखा में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। ‘तू ही मेरा शिवा’ गीत पर नृत्य कर अंजू ने सभी को भाव विभोर कर दिया। सुंदर नगर ब्रह्माकुमारीज शाखा उप प्रभारी नवीना बहन, ब्रह्माकुमारीज सलापड शाखा ईंचार्ज दया बहन एवम शशि भाई ने सभी उपस्थित जन समुह से आग्रह किया कि सभी आज के दिन दृढ़ संकल्प करके जाये की हम ईश्वरीय श्री मत प्रमाण ही अपनी जीवन रूपी गाड़ी चलाएंगे। अंत में केक कटिंग कर शिवध्वजारोहण कर ब्रह्माकुमारीज निहरी शाखा संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेरणा बहन ने उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद कर ईश्वरीय ज्ञान का रसपान करने के लिये निहरी ब्रह्माकुमारीज शाखा पर आने का आमंत्रण दिया। अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण कर विदाई ली।