झुमरी तिलैया,( झारखंड) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अड़ी बगला के द्वारा ‘दी लाईट’ मूवी का शुभारंभ आईलेक्स सिनेमा हॉल में किया गया l मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पार्षद पिंकी जैन, नवीन जैन, ग्रीजली विद्यालय उप प्राचार्य संजीता, बचपन प्ले स्कूल प्राचार्य नीरजा कुमारी, ग्रीजली विद्यालय सी आई प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी संजय अग्रवाल,एवम केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया l तथा शहर के अनेका अनेक गणमय लोगों की उपस्थि रहें और मुवी देखने के बाद सभी भावविभोर हो गए l तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा संचालित कार्यों को सराहा l