मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।शाजापुर: ब्रह्माकुमारीज़ ने श्री राम मंदिर का जिर्णोद्वार कर शहर में एक...

शाजापुर: ब्रह्माकुमारीज़ ने श्री राम मंदिर का जिर्णोद्वार कर शहर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया

शाजापुर,मध्य प्रदेश: एक ओर दुनिया में जहां अनेक भ्रांतियां फैली हुई है कि ब्रह्माकुमारीया देवी देवताओं को या मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम जी को नहीं मानते वहीं दूसरी और ब्रह्माकुमारीज़  द्वारा लगभग दो ढाई सौ वर्ष पुराने खंडहर बन रहे श्री राम मंदिर को पुनजिर्णोद्वार कर शहर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. विशेष रामनवमी पर्व के उपलक्ष में दोपहर 12:00 भव्य श्री राम आरती का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी भाई एवं बहनों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए. दिन भर श्री राम दर्शन का सिलसिला चलता रहा. श्री राम आरती के बाद सभी भक्तजन एवं श्रद्धालु भाई बहनों को प्रसाद वितरण भी किया गया. 

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने कहा कि हम श्री राम को मानने के साथ श्रीराम की भी मानते हैं एवं उनकी मर्यादाओं पर उनके आचरण पर चलकर जीवन को देवतुल्य बनाते हैं एवं समाज को दैवी गुण धारण करने की प्रेरणा देने के परमात्मा के  दिव्य अलौकिक कार्य में सेवारत है एवं हम ब्रह्माकुमारी बहने व ब्रह्माकुमार भाई अपना संपूर्ण जीवन मानव एवं समाज को देव तुल्य बनाने की सेवा में समर्पित कर ईश्वरीय कार्य में निरंतर सेवा कर रहे है. कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी ब्रह्माकुमार दीपक भाई, प्रदीप श्रीवास्तव, समर्थ भाटी जी, शिवम् भाई, वीणा बहन, मधु बहन, मीना बहन, मणि शंकर वर्मा, द्रोपदी बहन, सीमा बहन, सात्विक भाई, सुमन श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए.

इस कार्यक्रम में सारा दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना चलता रहा.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments