मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रदापोली:कृषी विद्यापीठ द्वारा "प्रशासन तथा कृषि में राजयोग का महत्त्व" विषय पर...

दापोली:कृषी विद्यापीठ द्वारा “प्रशासन तथा कृषि में राजयोग का महत्त्व” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

दापोली,महाराष्ट्र: रत्नागिरी जिल्हे अंतर्गत दापोली शहर में दापोली कृषी विद्यापीठ द्वारा “प्रशासन तथा कृषि में राजयोग का महत्त्व” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुणे स्थित जगदम्बा भवन से पधारे आदरणीय राजयोगी ब्रह्माकुमार दशरथ भाई ने सभा को संबोधित करते हुए प्रशासन में राजयोग के नियमित अभ्यास पर जोर दिया। प्रशासन करते समय दिन-प्रतिदिन होने वाले तनाव पर राजयोग अभ्यास यह एक रामबाण उपाय है। अपने वक्तव्य में दशरथ भाई ने आगे कहा की, अगर कृषि में राजयोग का समावेश हो जाए, तो किसानों के साथ ही देश भी प्रगति की राह पकड़ लेगा।

इस कार्यक्रम में दापोली कृषि विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. संजय भावे, कुलसचिव डॉ. प्रदीप हळदवनेकर, डॉ. प्रशांत बोडके-शिक्षण संचालक, डॉ. पी. ई .शिंनगारे- संशोधन संचालक, सौ. अपर्णा जोईस-नियंत्रक इनके अलावा डॉ. पराग हळदणकर, डॉ. प्रशांत बोडके शामिल थे। कृषि विद्यापीठ के लगभव ७० प्रशासक इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments