मुख पृष्ठराज्यगुजरातगांधीनगर:दिल की दुवाओं की शुभ कामना के साथ मनाया गया ब्रह्माकुमारीज गांधीनगर...

गांधीनगर:दिल की दुवाओं की शुभ कामना के साथ मनाया गया ब्रह्माकुमारीज गांधीनगर प्रभारी राजयोगिनी कैलाश दीदीजी का 77 वा जन्म दिवस

गांधीनगर,गुजरात। 20 अप्रिल 2024 को ब्रह्माकुमारीज गांधीनगर प्रभारी आदरणीय कैलाश दीदीजी के 77 वे जन्म दिवस निमित्त सेवाकेंद्र पर नियमित मुरली क्लास के बाद पीस पार्क हॉल में परमपिता परमात्मा शिव बाबा को विशेष भोग अर्पण किया गया। तत्पश्च्यात दीदीजी का आत्म स्मृति का तिलक एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान से नगरवा सेवाकेंद्र के बी.के.शांतिबेन तथा बी.के विध्याबेन की अगवाई में पधारे 24 जितने ब्रह्माकुमारी भाई-बहने भी शामिल थे। सभी ब्रह्माकुमारी बहनो ने दीदीजी के साथ मिलकर दीदीजी के स्वास्थ्यपूर्ण लम्बी उम्र के लिए दिल की शुभ भावना, शुभ कामना, दुवाएँ देते हुए बर्थ डे निमित्त केंडल लाईटिंग तथा केक कटिंग की और शब्दो में अपनी शुभ कामनाए पेश की। दीदीजी ने भी अपने वक्तव्य में ब्रह्माकुमारीज संस्था के आध्यस्थापक ब्रह्माबाबा साथ के अपने अनुभव एवं गांधीनगर सेवाकेंद्र के इतिहास का ज़िक्र किया तथा सभी को दुआएं और आशीर्वाद से भरपूर किया । कार्यक्रम के अंत में सभी को बाबा के भोग का जल, कैक के साथ दीदीजी ने अपने हाथो से बाबा का भोग दिया और सभी को आइस्क्रीम खिलाकर मुह भी मीठा करवाया । 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments