सुन्नी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्राता सुखविंदर सिंह सुक्खू को षष्ट वार्षिक अध्यात्मिक सम्मलेन में आमंत्रित किया

0
216

सुन्नी,हिमाचल प्रदेश: भ्राता बी०के० रेवा दास वरिष्ठ राजयोगी उप सेवा केंद्र सुन्नी ने जिला बिलासपुर में भ्राता राजेश धर्माणी, तकनिकी शिक्षा एवं औधोगिक विभाग मंत्री हिमाचल सरकार से औपचारिक भेंट की और ब्रह्माकुमरीज द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही ईश्वरीय सेवाओं की विस्तृत चर्चा की l उन्हें सुन्नी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जून मास में आयोजित किये जा रहे षष्ट राज्य स्तरीय अध्यात्मिक सम्मलेन में आमंत्रित किया l

दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्राता सुखविंदर सिंह सुक्खू जो उस दिन नादौन, जिला हमीरपुर क्षेत्र में चुनावी दौरे पर थे, उनसे पहली बार भेंट की l भ्राता जी ने मुख्यमंत्री को सबसे पहले ब्रह्माकुमारी बहनों की ओर से प्रदेश के कर्मचारियों को ओपीएस बहाल करने, भारी  वितीय संकट के बावजूद प्रदेश में अब तक की भयंकर प्राकृतिक आपदा से सफलतापूर्वक निपटने और माताओं, बहनों तथा बेटियों के लिए कल्याणकारी योजनायें बनाने के लिए वधाई दी l तत्पश्चात उन्हें सुन्नी में आयोजित किये जा रहे षष्ट वार्षिक अध्यात्मिक सम्मलेन में वतौर मुख्य अतिथि पधारने के लिए निमंत्रण पत्र तथा मधुवन का ईश्वरीय प्रसाद दिया l जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया और अपने स्टाफ को 8 जून की तिथि रिज़र्व रखने के आदेश दिए l इस अवसर पर भ्राता राजेश धर्माणी, तकनिकी शिक्षा एवं औधोगिक विभाग मंत्री तथा बी०के० बलदेव धर्माणी बिलासपुर भी उपस्थित रहे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें