मुख पृष्ठराज्यराजस्थानभीनमाल : प्रभु वरदान भवन ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में समर कैंप 2024 का...

भीनमाल : प्रभु वरदान भवन ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में समर कैंप 2024 का उद्घाटन उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ

भीनमाल,राजस्थान: प्रभु वरदान भवन ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में समर कैंप 2024 का उद्घाटन उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम के आरंभ में  सामूहिक ध्यान, नृत्य एवम स्वागत के बाद व्यवसायी ओमप्रकाश जी खेतावत, राजयोग केंद्र प्रभारी बी के गीता दीदी, मोना अग्रवाल, दीपा देवासी, बी के मुकेश , बी के अंजली, शारदा देवी अग्रवाल ने बच्चों के संग दीप प्रज्वलन किया।

बी के गीता दीदी ने कैंप के नियम, दिनचर्या, एवं कैंप से होने वाले लाभ पर वक्तव्य दिया। 

प्रथम दिन आत्मा और शरीर का भेद विषय पर बी के अंजली बेन की क्लास हुई, गुब्बारा फुलाने की प्रतियोगिता हुई। जिसमे प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को इनाम भी दिया गया।

अध्यापक बी के मुकेश कुमावत द्वारा खेल खेल में योग , माउंट आबू से पधारे बी के जगदीश भाई के द्वारा म्यूजिकल योगा एक्सरसाइज कराई गई। 

बच्चो को नष्ट के पश्चात नगर पालिका उद्यान इंद्र कॉलोनी में दौड़ एवम खेल कराया गया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments