नौगांव,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर समर कैंप का आयोजन छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसका शुभारंभ नौगांव रानी साहब माया सरवाणी, नौगांव जेलर साहब अरविंद खरे, डॉ अनुराधा चौहान, समाजसेवी भावना पाठक, स्कूल प्रिंसिपल एवं समाजसेवी साधना पांडे , दिनेश भट्ट प्रतिष्ठित व्यापारी, ब्रह्माकुमारी रीना बहन, चंदला सेवा केंद्र से बीके भारती , बीके मोहिनी एवं बी के छत्रसाल भाई ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर अपर जेल नौगांव के जेलर सहाब अरविंद खरे ने बच्चों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण के लिए ऐसे समर कैंप हमेशा होते रहने चाहिए। और साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपनी शुभकामनाएं बच्चों के प्रति व्यक्ति की।
कार्यक्रम में बी के रीना बहन ने प्रोग्राम में पधारे सभी मेहमानों का तिलक और उपर्णा उड़ाकर स्वागत किया तथा दीदी ने बताया कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का समावेश कर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है एवं मंच का कुशल संचालन किया।
बीके भारती दीदी ने सभी बच्चों को कई प्रकार की एक्टिविटीज़ कराकर उन्हें खेल-खेल में नैतिक शिक्षा व मूल्यों से परिचित करवाया एवं सभी बच्चों को बीच-बीच में ब्रेक देकर जलपान एवं नाश्ता भी कराया गया।
बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर थैंक यू गॉड का कार्ड तैयार किया गया। जो एक से बढ़कर एक थे। सभी ने इस बात को सराहा।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों को ईश्वरीय स्वागत और प्रसाद देखकर विदाई दी गई।
मुख पृष्ठ राज्य मध्य प्रदेश। नौगांव: ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर बच्चों के लिए पांच दिवसीय समर कैंप “आओ...